Fashion

'अफवाह या भड़काऊ बयानबाजी न हो..', संभल में होली को लेकर डीएम राजेंद्र पेंसिया का बयान, दिए सख्त निर्देश



<p style="text-align: justify;"><strong>CO Anuj Chaudhary On Holi:&nbsp;</strong> इस बार होली का त्योहार शुक्रवार (जुमे) के दिन पड़ रहा है, जिसको लेकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. संभल के जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सभी समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार शांति बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जिन्हें होली से दिक्कत है वो अपने घरों में रहें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">DM राजेंद्र पेंसिया ने होली त्योहार को लेकर कहा कि, &ldquo;हमारा पूरा प्रयास है कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ बयानबाजी न हो.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले DM?</strong><br />पहले संभल के DSP अनुज चौधरी द्वारा दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस पर जब ABP न्यूज़ ने जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया से उनकी राय पूछी, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि &ldquo;हमने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना मेरी या एसपी की अनुमति के कोई भी अधिकारी बयान नहीं देगा.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=ud0P-va5Rk0[/yt]</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह अनुज चौधरी के बयान को सही मानते हैं या नहीं, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया और दोहराया कि बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के किसी भी तरह का बयान देना गलत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अधिकारियों को बिना अनुमति बयान देने पर रोक</strong><br />डीएम ने कहा कि भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा बिना अनुमति दिए गए बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा. अब से कोई भी अधिकारी मीडिया में बयान बिना निर्देश के नहीं देगा. अगर कोई बयान देना होगा, तो वह केवल मैं या एसपी देंगे. संभल प्रशासन इस बार होली और जुमे के एक ही दिन पड़ने को लेकर पूरी तरह सतर्क है. पुलिस, प्रशासन और स्थानीय संगठनों के साथ बैठकें की जा रही हैं, ताकि त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">DM ने जनता से भी अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. गौरतलब है कि संभल को संवेदनशील जिलों में गिना जाता है, जहां धार्मिक आयोजनों के दौरान विवाद की आशंका बनी रहती है. इससे पहले भी त्योहारों पर विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसलिए प्रशासन ने इस बार पहले से ही कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">DM और SP ने भरोसा दिलाया है कि <a title="होली" href="https://www.abplive.com/topic/holi-2025" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> और जुमे का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-government-will-deploy-462-high-tech-machines-in-up-ann-2899449">यूपी में 462 हाईटेक मशीनें तैनात करेगी योगी सरकार, लोगों को मिलेगी खास मदद</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *