अपना खून दे दूंगी पर NRC न लागू होने दूंगी- CM ममता का ऐलान, डिटेंशन सेंटर पर कही यह बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चीफ ममता बनर्जी ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लेकर फिर विरोध किया है. बिना नाम लिए उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को घेरते हुए दावा किया कि वे लोग नॉर्थ ईस्ट के सूबे असम की तरह पश्चिम बंगाल में भी एनआरसी लाना चाहते हैं…मैं अपना खून दे दूंगी मगर एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी. हम उन लोगों को यहां पर डिटेंशन सेंटर भी नहीं बनाने देंगे.