अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, पैरा कमांडो भी तैनात, ताबड़तोड़ फायरिंग जारी
Jammu & Kashmir News: अनंतनाग में आतंकी हमले के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार, आज सुबह जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलाबारी हुई. सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है. इस सर्च ऑपरेशन के लिए पैरा कमांडो को उतारा गया है.
अभियान में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान 2 नागरिक भी घायल हुए, जिसमें एक नागरिक की चोटों के कारण मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि आतंकी मौके से भाग न निकलें. शहीद हुए जवानों की पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है.
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: कोकरनाग इलाके के अहलान गदूल में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी है। अभियान में सेना के दो जवानों की जान चली गई और दो नागरिकों घायल हो गए हैं।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/X5cVVEjb3W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
आतंकियों ने शुरू की गोलाबारी
इसको लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, उन्हें आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद तुरंत बाद सुरक्षबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.