अतीक के नाबालिग बच्चों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, माफिया की बहन ने मांगी थी कस्टडी
Mafia Atiq Ahmed Minor Children Case: माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बच्चों की कस्टडी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी. अतीक की बहन शाहीन अहमद ने बाल सुधार गृह में रह रहे अतीक के दोनों नाबालिग बच्चों की कस्टडी की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी.
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपनी तरफ से प्रयागराज भेजे गए बाल मामलों के एक विशेषज्ञ की रिपोर्ट याचिकाकर्ता और यूपी सरकार को सौंप कर जवाब दाखिल करने को कहा था. रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे राज्य से बाहर जाना चाहते हैं.