अच्छे ब्राह्मण परिवार से आने वाले कमल हासन ने दो शादियां करने पर दिया रिएक्शन, बोले- मैं भगवान राम के पिता…

नई दिल्ली:
साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ के लिए तैयार हैं, जो 5 जून को रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट चल रहे हैं, जिसमें दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर कमल हासन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए शादी को लेकर अपने व्यूज दिए. एक पत्रकार ने तृषा से उनके शादी के स्टेट्स पर पूछा, जिस पर एक्ट्रेस ने सिंगल रहने की अपनी सोच पर कहा, ठीक है अगर होगी और नहीं भी होगी तो ठीक है. दोनों ही. वहीं कमल हासन ने इस पर अपने अपने शादी के एक्सपीरियंस को लेकर बात की. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कल्कि 2898एडी एक्टर ने दो शादी की. वहीं पहली पत्नी वानी गणपति के बाद दूसरी पत्नी सारिका के साथ हुई, जिनसे उनकी दो बेटिया हैं.
जॉन ब्रिटास, जो अब संसद सदस्य हैं, के साथ एक इंटरव्यू के एक दिलचस्प किस्से को याद करते हुए कमल हासन ने कहा, “मेरे बहुत अच्छे मित्र एमपी ब्रिटास ने एक बार मुझसे पूछा कि एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद मैंने दो बार शादी क्यों की, और मैंने उनसे पूछा कि परिवार की प्रतिष्ठा का विवाह से क्या संबंध है.” आगे उन्होंने बताया कि जब ब्रिटास ने उन पर भगवान राम के केवल एक पत्नी रखने के उदाहरण के साथ असंगत होने के बारे में दबाव डाला तो कमल हासन के तुरंत जवाब दिया.
उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मैं किसी भगवान की प्रार्थना नहीं करता. मैं राम के मार्ग का अनुसरण नहीं करता. संभवतः मैं उनके पिता (दशरथ) के मार्ग का अनुसरण करता हूं.” कमल हासन ने हिंदू पौराणिक कथाओं का हवाला दिया, जिसमें राजा दशरथ की तीन पत्नियां कौशल्या (भगवान राम की मां), सुमित्रा और कैकेयी थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को फिल्म मेकर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. जबकि 5 जून 2025 को फिल्म दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है.