अखिलेश यादव की SP के पूर्व MLA के यहां ED की रेड, जानें- 3 ठिकानों से दस्ते ने क्या क्या कर लिया जब्त
उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) से विधायक रह चुके आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है. मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को ईडी ने उनकी और पत्नी रोजी सलमा से जुड़ी 8.24 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां जब्त कर लीं.
ईडी ने यूपी के बलरामपुर जनपद के उतरौला से सपा के पूर्व विधायक और उनकी पत्नी से जुड़े लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा (उत्तर प्रदेश) में आवासीय फ्लैटों, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के रूप में 8.24 करोड़ रुपए मूल्य की 21 अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से जब्त किया है.