Sports

अक्षय कुमार फिर वही गलती करने जा रहे जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी सरफिरा




नई दिल्ली:

Akshay Kumar is going to make same mistake again due to which Sarfira flopped: अक्षय कुमार की सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इस तरह पिछले तीस महीनों में अक्षय कुमार की ये आठवीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. सरफिरा तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक थी. सोरारई पोटरु सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी. ये सीधे ओटीटी पर आई थी. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उड़ान के नाम से हिंदी में भी रिलीज किया गया था. इस तरह फिल्म ओरिजिनल फॉर्म में हिंदी में मौजूद थी. अब जब सरफिरा फ्लॉप हुई और इसके कारणों का विश्लेषण किया गया तो उसमें ये एक बड़ी वजह नजर आई. अब अक्षय कुमार की नई फिल्म खेल खेल में की रिलीज डेट आ गई है.

दिलचस्प यह है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म भी एक रीमेक है. ये 2016 की सुपरहिट इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का ऑफिशल हिंदी रीमेक है.  इस इटैलियन फिल्म को दुनिया की कई भाषाओं में बनाया जा चुका है. अब यहीं सबसे बड़ा पेंच फंस जाता है. परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का भारत की दो भाषाओं में रीमेक बन चुका है. पहला कन्नड़ में लाउडस्पीकर नाम से बना था. फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद 2022 में मलयालम सिनेमा में द ट्वेल्थ मैन बनी. जिसमें मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए. फिल्म की कहानी परफेक्ट स्ट्रेंजर्स से ही इंस्पायर्ड थी. द ट्वेल्थ मैन का तो हिंदी वर्जन सोशल मीडिया पर मौजूद भी है.

अक्षय कुमार की खेल खेल में 

इस तरह अक्षय कुमार एक बार फिर एक बनी बनाई फिल्म का रीमेक बनाकर रिस्क ले रहे हैं. बेशक एक दौर था जब वो इस तरह के जोखिम से ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. जिसमें राउडी राठौर और हॉलिडे के नाम प्रमुखता से आते हैं. लेकिन वह दौर ओटीटी से पहले का था. फिर अगर पिछली तीन साउथ की फिल्मों के रीमेक बच्चन पांडे, सेल्फी और सरफिरा का हश्र देखें तो यह कदम जोखिम भरा हो सकता है. 

खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल लीड रोल में हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज भी हो रही है. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 और तंगलान जैसी बड़ी फिल्में भी आ रही हैं. देखना यह है कि खेल खेल में के ज़रिये अक्षय कुमार जो जोखिम उठाने जा रहे हैं, उसमें किस हद तक कामयाब होते हैं.

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *